newsupdate

CG Fraud: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी, करनाल से गिरफ्तार हुआ आरोपी

CG Fraud: मोबाइल धारक ने उसे शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही। लिंक भेजकर फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से जोड़ा और किस्तों मेें रुपए ट्रांसफर करवा लिया

2 min read
Jul 02, 2025
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख की ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: ऑनलाइन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल सिंघला ने इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग कर झूठे नाम और पहचान से छत्तीसगढ़ निवासी युवक को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच दिया।

पदमनाभपुर थाना टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि विद्युत नगर निवासी मयंकपुरी गोस्वामी ने 27 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 से 21 मई के बीच एक अनजान मोबाइल धारक ने उसे शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही। लिंक भेजकर फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से जोड़ा और किस्तों मेें रुपए ट्रांसफर करवा लिया

दुर्गा इंटरप्राइजेस के नाम पर धोखा

टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान बैंक लेनदेन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सामने आया कि मयंकपुरी ने आरोपी द्वारा बताए गए दुर्गा इंटरप्राइजेस नामक संस्था के खाते में 2 लाख, 3 लाख और 15 लाख रुपए भेजे थे। यह खाता एक निजी बैंक में दर्ज था और खाता धारक साहिल सिंघला निवासी मेन बाजार, करनाल (हरियाणा) पाया गया। टीम के साथ करनाल पहुंचे, जहां पता चला कि दुर्गा इंटरप्राइजेस नाम से कोई फर्म अस्तित्व में नहीं है और यह नाम केवल लोगों को गुमराह करने के लिए उपयोग किया गया था। टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया। और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया।

12 थानों में साइबर फ्रॉड दर्ज

टीआई ने बताया कि आरोपी शातिर है। उसके खाते में अब तक 20 लाख रुपए जमा होना पाया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के 12 थानों में साइबर फ्रॉड के मामलों में पहले से नामजद है। पुलिस अन्य आरोपियों और साक्ष्यों की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस साइबर फ्रॉड को लेकर गंभीर है। इसके लिए एसीसीयू में अलग से टीम गठित कर उनसे जांच कराई जा रही है।

विजय अग्रवाल, एसएसपी

Published on:
02 Jul 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर