13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

एक ही मंड़प में 16 जोड़ो ने ली जिंदगी भर साथ निभाने की कसम, देखें वीडियो

समारोह में जोड़ो को आर्शिवाद देने के लिए पहुंचे कर्इ लोग सामाजिक संगठन सदस्यों ने दिए महंगे गिफ्ट

Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Feb 23, 2018

नोएडा।किसी ने ठीक कहा है की जोड़े तो ऊपर वाला बनाता है। यहीं वजह है कि एक साथ16 लड़कियों का घर बस गया। पैसो के अभाव में इन लड़कियो के परिवार वाले निकाह को लेकर दिक्कत का सामना करना पड रहा था। जिसकी खबर लगते ही कुछ सामाजिक संगठन सहायता के लिए आगे आए और मलिक फाउंडेशन के बैनर तले 16 गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई। इस सामूहिक शादी में शामिल होने के लिए बसपा पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के समसुद्दीन राईन भी पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

शादी के लिए यह सामाजिक संगठन आया सामने

जहां चाह होती है वहां राह भी निकल आती है। कुछ ऐसी ही समस्या से जुझ रहे 16 बेटियों के परिवार वालो को किसी भगवान की तरह उभरकर सामने आये मलिक फाउंडेशन संस्‍था से जुडे लोगो ने एक-एक जिम्‍मेदारी उठाने की ठान ली। जिन्होंने 16 गरीब परिवार की बेटियों की शादी अपने जिम्मे ली। इतना ही नहीं फार्म हाउस बुक करने के बाद इन 16 बेटियों को गिफ्ट देने के लिए बाकायदा सामान खरीदा और खाने पीने की व्यवस्था की गर्इ। साथ ही लड़की व लड़के पक्ष ने अपने रिश्तेदारो को शादी में शामिल होने का निमन्त्रण भी दिया। ताकि धूम धाम से शादी की जा सके। इस सामूहिक शादी में शामिल होने के लिए लगभग 1000 लोग बराती के रूप से सम्मलित हुए।