
नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी पेटीएम कंपनी में ही काम करते थे और डेटा चुराकर कंपनी के मालिक को ब्लैकमेल कर रहे थे। इनमें एक महिला भी शामिल थी। जब पेटीएम के मालिक ने इस बात की एफआईआर थाना सेक्टर-20 में की तो एसएसपी के निर्देश पर नोएडा पुलिस एक्शन में आई।
दे रहे थे ये धमकी
तीनों आरोपियों ने पेटीएम कंपनी में काम करने के दौरान कुछ जरूरी डाटा चुरा लिया था और कंपनी के मालिक को धमकी दे रहे थे कि 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो यह सारी जानकारी सार्वजनिक कर देंगे।एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
Published on:
22 Oct 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
