बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई।जब शुक्रवार सुबह क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर पर बाइक सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।हमलवरों की तीन गोली डॉक्टर को लगी।जब परिजन घायल डॉक्टर को अस्पताल लेकर पहुंचे।तो डॉक्टरों ने घायल डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों की माने तो घटना को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक डॉक्टर की पत्नी के जीजा ने अपने, बाप और एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया है।अगर मृतक डॉक्टर मुकेश गौड़ की पत्नी की माने तो घटना को अंजाम देने वाले मृतक की पत्नी का जीजा ही है। जबकि इस आरोपी के साथ उसका बाप और एक अज्ञात साथी शामिल है।