गाजियाबाद। हमारे समाज में हमेशा से बेटों की पूछ होती रही है और बेटी को दरकिनार कर दिया जाता है। लेकिन बेटी सुसराल से लेकर मायके का सहारा होती है ये एक बार फिर से साबित हो गया। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद की एक संस्था का सामने आया है। जहां इन दिनों एक ऐसे बुजुर्ग रह रहे हैं बेटे ने ही उन्हें घर से बाहर कर दिया।