8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सातवीं मंजिल से गिरकर युवती कि मौत से अफरा-तफरी

10 मीटर दूरी पर एमरजेंसी वार्ड से डॉ को पहुँचने में लगे 15 मिनट

2 min read
Google source verification
Noida

नोएडा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सातवीं मंजिल से गिरकर युवती कि मौत से अफरा-तफरी

नोएडा. मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कैम्पस की बिल्डिंग के सातवें माले से सोमवार की सुबह एक युवती के गिरने से मौत हो गयी। इस युवती ने कूदकर अपनी जान दी है या उसे धक्का दे कर मारा गया, इसकी जांच पुलिस कर रही है। मृत लड़की कि पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ये लड़की कौन है और ये इस बिल्डिंग में ऊपर कैसे पहुँचीं, इसने मौत को क्यों गले लगाया, ये किसी को मालूम नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के इन सभी किरदारों और मौत की इन पहेलियों को सुलझाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- पति ने अपनी नई नवेली पत्नी को रंगेहाथों प्रेमी के संग पकड़ा, इसके बाद जो हुआ उसपर नहीं हो रहा यकीन

मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कैम्पस की बिल्डिंग के सातवें माले से गिरने से न को उसकी जान बच पाई और न ही उसकी पहचान उजागर हो पाई। वही इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जहां ये हादसा हुआ है। वहां से महज़ 10 मीटर की दूरी पर अस्पताल की एमरजेंसी वार्ड है। लेकिन इस युवती को डॉक्टरों तक पहुचने में 15 मिनट से ज्यादा का वक़्त लग गया, जोकि मेडिकल सर्विसेस पर सवालिया निशान लगा रहा है। यदि युवती को समय रहते इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। घटनास्थल के पास तैनात सुरक्षा गार्ड का कहना है कि उसने 11.30 पर ऊपर से शोर की आवाज सुनी, जब वह उस ओर गया, तभी लड़की नीचे आ गिरी। वहीं, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉकटर कहना है कि 11.45 बजे युवती के गिरने की सुचना मिली तो फौरन अपनी टीम से लड़की को लेकर इलाज शुरू कर दिया, लेकिन लड़की की मौत हो चुकी थी। यानी 10 मीटर का फासला तय करने में 15 मिनट लग गए।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के शामली में सांप्रदायिक हिंसा, पथराव और फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुरक्षा गार्ड के बयान से ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की कूदी थी या उसे धक्का दिया गया था। ये पुलिस की विवेचना का विषय है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में लड़की का पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है। हालांकि, इस अस्पताल की सुरक्षा के लिए गार्डो की भरमार है। फिर भी इस तरह की घटना का घटना यहां की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।