8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 30 September 2018: कुंभ राशि वालों के लव लाइफ में अहम आ रहा आड़े, जाने और भी बहुत कुछ

जानिए –कुंभ राशि का राशि फल और जानें कैसा रहेगा आज का दिन, Aquarius Horoscope Today 30 September 2018, आज का कुंभ राशिफल, 30 सितंबर 2018

2 min read
Google source verification
kumbh rashifal

Aaj Ka Rashifal 30 September 2018: कुंभ राशि वालों के लव लाइफ में अहम आ रहा आड़े, जाने और भी बहुत कुछ

नोएडा। कुंभ राशि के लोगों की कैसी है ग्रह दशा, कैसा रहेगा 30 सितंबर का दिन, घर, दफ्तर ऑफिस में कैसा बितेगा समय। कुंभ राशि करियर, दोस्तों और परिवार के बीच कैसे बैठाए सामंजस्य, आज निवेश करने में लाभ मिलेगा या हानी, शुभ समाचार के क्या हैं संयोग, नौकरी, धन लाभ परिवार, मित्रों के साथ कैसा रहेगा आपका व्यवहार, छात्रों के लिए कैसा है आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे। किस राशि के जातकों को आज मिल रहा है लाभ। जानिए30 सितंबर 2018 के कुंभ राशिफल के स्पेशल अंक में।

ये भी पढ़ें : 2 October Gandhi jayanti पर विशेष, पढ़े स्पीच और निबंध

30 सितंबर 2018 आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा- aaj ka RashifalKumbh Rshi:

कुभ राशि की खूबी है कि वो अपनी बातों को बेबाकी से सामने रखते हैं। इसलिए जो भी घबराहट या हिचक है उसे निकाल दें। आज कुंभ राशि के जातक किसा बात को लेकर थोड़ा उलझे हुए हैं। शांत मन से चिजों को समझने की कोशिश करें सुलझा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम से बॉस खुश रहने वाले हैं। आज कुंभ राशि के व्यापार में किसी पुराने दोष का कुप्रभाव देखने को मिलेगा। अब वो किस रुप में आता है ये वक्त पर निर्भर हैं। लेकिन घबराने की जरूरत ये क्षणिक है।

ये भी पढ़ें : गांधी जी की 150वीं जयंती पर विशेष भजन और गाने

आज पार्टनर के साथ कैसा रहेगा 30 सितंबर 2018 का दिन-

कुंभ राशि को लोगों के लव लाइफ में अहम ने घर कर लिया है। आप चाहकर भी उनसे कोई संपर्क नहीं रख पा रहे हैं क्योकि आपका अहम आड़े आ रहा है। लेकिन यहां ये जान ले किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए अहम को किनारे करना होगा। कभी मान जाया करें और कभी मना लिया करें।

ये भी पढ़ें : 150वीं जयंती पर पढ़ें गांधी जी के बारे में कुछ अनकही बातें

30 सितंबर 2018 कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

आज कुंभ राशि के लिए शुभ रंग नारंगी है। आज शिव पार्वती जी की पूजा करें सभी कष्ट दूर होंगे। शाम को घर में घी का दीपक जलाकर आरती करें। नकारात्मक ऊर्जा बाहर होगी।

ये भी पढ़ें :आज का राशिफल , 30 सितंबर 2018: वृषभ राशि के जीवन में आने वाला है बदलाव, रहे तैयार जाने कैसा रहेगा आज का दिन