scriptVIDEO: आप प्रत्याशी और डिप्टी सीएम की रिश्तेदार का नामांकन हुआ रद्द तो पहली बार दिया बड़ा बयान | after cancel of AAP candidate and Deputy CM's relative nomination, big | Patrika News
नोएडा

VIDEO: आप प्रत्याशी और डिप्टी सीएम की रिश्तेदार का नामांकन हुआ रद्द तो पहली बार दिया बड़ा बयान

एक मात्र महिला प्रत्याशी का नामांकन रद्द
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है श्वेता शर्मा
सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी

नोएडाMar 27, 2019 / 03:07 pm

Ashutosh Pathak

shweta shrma

VIDEO: आप प्रत्याशी और डिप्टी सीएम की रिश्तेदार का नामांकन हुआ रद्द तो दिया बड़ा बयान

नोएडा। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा एकमात्र महिला उम्मीदवार श्वेता शर्मा समेत कुल 08 प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। इस तरह अब 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन 28 मार्च को नाम वापसी के बाद ही कुल सियासी योद्धाओं का पता चलेगा।
उधर आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर श्वेता शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीवार बनाया था। उन्होंने तय समय में अपना नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को पर्चे की जांच के बाद उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय ने आम आदमी पार्टी की ओर से कम प्रस्तावक होने से नामांकन रद्द किया गया है। आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता निराश है। अब पार्टी और महिला प्रत्याशी कोर्ट की शरण लेंगे और जिला निर्वाचन कार्यालय से रद्द हुए फैसले को चुनौती देगें।
ये भी पढ़ें : यूपी के इस डिप्टी सीएम की ***** को केजरीवाल ने दिया लोकसभा का टिकट

आपको बता दें कि श्वेता शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की रिश्तेदार हैं। चर्चा थी कि ब्राह्मण जाति का होने के कारण वे भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन, नामांकन अस्वीकार होने से कईयों ने राहत के लिए राहत मानी जा रही है। प्रोफेसर श्वेता शर्मा के अलावा जिन दूसरे उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है, उनमें निर्दलीय सुनील गौतम, निर्दलीय सुभाष चंद्र गोयल, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के इकबाल, निर्दलीय जगदीश, निर्दलीय आदेश त्यागी, भारतीय भाईचारा पार्टी के सुरेंद्र और स्वतंत्र जनता राज पार्टी के बृजेश कोरी शामिल हैं।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक कुल 21 लोगों ने पर्चे भरे थे। जिसमें आम आदमी पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार थीं। आखरी दिन रिकार्ड 17 लोगों ने नामांकन किया था। इनमें 12 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय शामिल थे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। 28 मार्च को स्थिति और साफ हो जाएगी कि गौतमबुध्द नगर सीट से कुल कितने उम्मीदवार होंगे।

Home / Noida / VIDEO: आप प्रत्याशी और डिप्टी सीएम की रिश्तेदार का नामांकन हुआ रद्द तो पहली बार दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो