
नोएडा।योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शहर में लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस क्रम में बुधवार को सेक्टर-43 में अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें प्राधिकरण टीम के कई लोगों को चोट आई। जबकि एक अवर अभियंता के सिर में भी गंभीर चोट लगी है। इसके बाद प्राधिकरण ने सेक्टर-39 थाने में अज्ञात अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि प्राधिकरण का अतिक्रमण दस्ता बुधवार को सेक्टर-43 के बी ब्लॉक में खाली भूखंड पर बनी करीब 250 झुग्गियों को हटाने पहुंचा। इनमें रहने वाले लोगों को पहले ही चेतावनी दी गई थी। लेकिन फिर भी इन लोगों ने जगह खाली नहीं की। लिहाजा प्राधिकरण के दस्ते ने जेसीबी की मदद से झुग्गियों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान झुग्गीवालों ने इसका विरोध किया और लाठी डंडे ले आए।
पहले लोगों ने प्राधिकरण टीम पर पथराव किया और इसके बाद उन्होंने लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान लाठी की चपेट में प्राधिकरण के अवर अभियंता मनोज कुमार आ गए और उनके सिर पर तीन से चार बार लाठी से हमला किया गया। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया, उनके सिर पर तीन टांके आए हैं। मामले में प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने प्राधिकरण की शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान घनश्याम, पुष्पा, उमा और राजकुमारी के रूप में हुई है। वहीं प्राधिकरण की शिकायत के अनुसार इन लोगों ने सेक्टर-43 के बी ब्लॉक में कब्जा कर रखा था और टीम पर इन चारों ने लाठी डंडों से हमला किया।
Published on:
12 Apr 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
