
वीरेंद्र शर्मा, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से देश के सबसे बड़े कार मेले का शानदार आगाज हो गया। गुरुवार को भी कारों की लॉन्चिंग की जाएगी। शुक्रवार को 1 बजे यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। कारों के शौकीनों को देखते हुए कंपनियों की तरफ से हाईब्रिड और स्पोर्टी लुक पर ज्यादा फोकस किया गया है। कार कंपनियों की तरफ से इस बार 50 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल्स की कार पेश की गई हैं। बुधवार मारुति कंपनी ने अपनी स्कूटी लांच की है।
9 से 14 फरवरी तक चलेगा
एक्सपो मार्ट में यह कार मेला 9 से 14 फरवरी तक चलेगा। मीडिया के सामने गुरुवार तक कारों की लॉन्चिंग की जाएगी। 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे इसे आम लोगों के खोल दिया जाएगा। कार मेले में 28 टू-व्हीलर, 14 फोर-व्हीलर और 9 कर्मिशयल वाहन कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स इस ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है।
इस बार बढ़ाया गया एक दिन
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स के ट्रेड फेयर ग्रुप के डायरेक्टर देवाशीष मजूमदार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में तीसरी बार आॅटो एक्सपो का आयोजन किया गया है। इस बार यह शो-स्टॉपर साबित होगा। आॅटो एक्सपो के प्रति बढ़ती लोगों की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार एक दिन और बढ़ाया गया है।
मिडिल फैमिली को रखा ध्यान में
हुंडई कंपनी ने आई-20 ईलाइट कार का वर्जन का लांन्च किया है। वहीं, अन्य हाईब्रिड कारों की भी लॉन्चिंग की है। इस बार कई कार कंपनियों ने मिडिल फैमिली को ध्यान में रखते हुए कारों की लांन्चिंग की है। वहीं साउथ कोरिया की केआईए कंपनी ने भारत में पहली बार कारों की लॉन्चिंग की है। इस दौरान कई बेहतरीन मॉडल पेश किए है। कंपनी के अधिकारी की मानें तो केआईए कंपनी भारत में 2019 में कारों की लॉन्चिंग करेंगी।
इन कंपनियों ने की कारों की लॉन्चिंग
मारुती, होंडा कार, केआईए, रेनॉल्ट, हुंडई, सुजुकी, पिगाओ, हीरो मोटोकॉर्प, एचएमएसआाई, यामहा, कावासाकी, टीवीएस, टाटा, मर्सडीज बेंज, अशोक लीलेंड, एसएमएल ईसूजू, जेवीएम, टोयटा, महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू आदि कार कंपनियों ने बुधवार को अपनी-अपनी कारों की लॉन्चिंग की।
8 फरवरी को ये कंपनियां करेंगी कारों की लॉन्चिंग
क्लीवलैंड साइकल वर्क्स, एमफ्लक्स मोटर्स, लोहिया, ट्वेंटी टू मोटर्स, यूएम इंडिया, ग्रेवेस कॉटन, पिनकल और यूनिति कार कंपनी कारों की लॉन्चिंग करेंगी।
Published on:
07 Feb 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
