नोएडा के सेक्टर-74 में लोटस ग्रैंडर बैंक्वेट हॉल भीषण आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें आसमान तक उठ रही थी, जिसे देखकर अफरातफरी मच गई।
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-74 में लोटस ग्रैंडर बैंक्वेट हॉल भीषण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी ऊंची-ऊंची लपटें आसमान तक दिखाई दे रही थी। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉयर ब्रिगेड पहुंच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। भीषण आग के चलते आसमान धुएं के गुबार से पट गया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
नोएडा पुलिस के मुताबिक मंगलवार को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में सेक्टर-74 स्थित लोटस ग्रैंडर बैंक्वेट हॉल के निर्माणाधीन हिस्से में भीषण आग लग गई। स्थानीय पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक किसी भी तरह की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है, कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं फंसा है।