शामली। 2019 चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे सूबे में धर्म, जाती जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना पलायन का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दो साल पहले सुर्खियों में आए कैराना पलायन की प्रदेश सरकार ने जांच शुरू कर दी है। यह जांच जनपद शामली के एएसपी श्लोक कुमार को दी गई है। दरअसल जून 2016 में कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह कैराना पलायन का मुद्दा उठाया था। जिसका असर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला बीजेपी ने तो कैराना पलायन के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया था। इसी क्रम में अब एएसपी श्लोक कुमार कैराना की गलियों में घूमकर पलायन कर चुके व्यापारियों और अन्य परिवारों की जानकारी जुटा रहे हैं।