9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपत्तिजनक स्थिति में सामने खड़ा हुआ देवर तो भाभी ने किया ये काम

बेटी के बताने पर सुनते ही उड़ गये मां के होश

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Mar 24, 2018

lady cover face

नोएडा।घर में अपने पति आैर देवर के साथ रहने वाली एक भाभी घर में ही तब असहज महसूस करने लगी। जब उसका देवर उसके सामने आपत्तिजनक में स्थिति में आकर खड़ा हो गया। उसने पहले तो इसे अचानक होने वाला एक पल समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन देवर के बार बार इसी तरह सामने आने पर भाभी ने जो कदम उठाया तो मां हैरान रह गर्इ। वह अपनी बेटी को लेकर कोतवाली फेज तीन पहुंची। महिला की शिकायत पर कोतवाली फेज तीन आरोपी देवर का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-छात्रा सुसाइड केस: इस कथक डांसर ने भी की सीबीआर्इ जांच की मांग

पति के जाते ही सामने आकर खड़ा हो जाता था देवर

मूलरूप से हापुड़ निवासी महिला की शादी दस साल पहले सेक्टर-63 छिजारसी निवासी शख्स से हुई थी। वह एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। महिला ने बताया कि पति बहुत सीधे है। उनके सीधे होने के चलते उसकी घर में नहीं चलती। इसलिए उनका शादीशुदा देवर बंटी बार बार अश्लील हरकत कर तंग करता है। महिला ने आरोप लगाया कि वह दीपावली के दौरान से अपने मायके गई हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह वापस अपने ससुराल पहुंची। उसके बाद से देवर बंटी तीन बार आपत्तिजनक स्थिती में सामने आकर खड़ा हो जाता है। भाभी के विरोध करने पर आरोपी देवर ने उसकी पिटार्इ कर दी।

यह भी देखें-मेरठ टीम ने रिश्वत लेते एचसीपी को पकड़ा

देवर की इस हरकत से परेशान होकर यहां पहुंची महिला

अपने देवर की बार बार आपत्तिजनक स्थिति में सामने आने पर उन्होंने विरोध किया तो देवर ने मारपीट की। इस पर महिला ने देवर की इस हरकत से तंग आकर मामले की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस के पास पहुंची। यहां फेज तीन पुलिस महिला की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ जांच कर उसकी तलाश में जुट गर्इ है।