नोएडा

बहन से मिलने आ रही महिला के साथ बदमाशों ने किया, ये काम

पुलिस सीसीटीवी फुटेज आैर आसपास के लोगों से कर रही पूछताछ

2 min read
Jan 27, 2018

नाेएडा।हार्इटेक सिटी नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक धमने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस के लाख कौशिशों के बाद भी बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है।गुरुवार को भी बाइक सवार दो बदमाशों ने बहन से मिलने आर्इ एक महिला को गनप्वाइंट पर लेकर उसका पर्स आैर गहने लूट लिये।पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज तीन पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपनी बहन से मिलने आर्इ थी महिला

हापुड़ निवासी प्रिया जोशी छिजारसी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने आ रही थी। उनकी बहन सेक्टर-65 की एक कंपनी में काम करती है। गुरुवार शाम को प्रिया हापुड़ से नोएडा आई और वह सेक्टर-65 स्थित कंपनी बहन से मिलने जा रही थी। प्रिया ममूरा के पास ऑटो से उतरी और पैदल जा रही थी। सेक्टर-65 के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने प्रिया को रोक लिया। वह जब तक कुछ समझपाती बदमाशों ने प्रिया के गले से सोने की चेन झपटली। साथ ही अंगूठी व पांच हजार रुपये लूट लिए। उसके शोर मचाने पर बदमाश सामान लेकर बाइक से फरार हो गये। वारदात की जानकारी मिलते ही प्रिया की बहन भी मौके पर पहुंच गर्इ। उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली फेज तीन पुलिस को दी है।

आसपास के सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का पता लगाने में जुटी पुलिस

वहीं कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी निरीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास रहड़ी पटरी लगाने वाले लाेगों के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की जा रही है। महिला द्वारा बताए गए बदमाशों के हुलिए के आधार पर भी पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
27 Jan 2018 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर