7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का यह दिग्गज विधायक लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को दे सकता है बड़ा झटका!

पूर्व में रह चुके है सांसद पश्चिम यूपी में है अच्छा दबदबा

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 07, 2018

noida news

भाजपा का यह दिग्गज विधायक लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को दे सकता है बड़ा झटका!

नोएडा।लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गये है।वह कुछ दलों ने गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषण कर दी है।एेसे में सीटों को लेकर बातचीत चल रही है।वहीं गौतमबुद्ध नगर सीट पर बसपा अपना तगड़ा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है।हालांकि बसपा की आैर से इसके लिए उम्मीदवार को घोषित कर दिया गया है।लेकिन इसके बावजूद एक आैर भाजपा विधायक का इस सीट से नाम सामने आ रहा है।अगर बसपा इस लोकसभा सीट से इस विधायक को टिकट देगी। तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-70 साल की बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खून से लिखा पत्र जानिए क्यों

बसपा ने इस उम्मीदवार का कुछ समय पहले ही घोषित किया था नाम

बसपा ने गौतमबुद्ध नगर से वीरेंद्र डाढ़ा को लोकसभा उम्मीदवार काफी पहले घोषित कर दिया था। उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर दिया है।लेकिन कई बार ऐसा हो चुका है कि चुनाव से पहले प्रत्याशी बदल जाते हैं। मायावती के गृहजनपद में सियासी गलियारों में भी कुछ ऐसी ही चर्चा चल रही है। इसके लिए कई नेता लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं।इसके अलावा गठबंधन होने की स्थिति में कुछ और दलों के नेता भी बसपा आलाकमान के संपर्क में बताए जा रहे हैं।चर्चा है कि इन्हीं में से एक भाजपा के दिग्गज नेता भी हैं, जो इस समय विधायक भी हैं।बताया जा रहा है कि विधायक जी संसद जाने का ख्वाब देख रहे हैं। इस चक्कर में वह पार्टी बदलने को भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-पत्नी की हत्या के बाद खुद किया सुसाइड, ढार्इ पेज पर लिखी हत्या आैर खुदकुशी की वजह

गठबंधन होने पर बन सकते है ज्यादा आसार रह चुके है सांसद

वहीं गठबंधन होने पर इस विधायक के बसपा ज्वाइंन कर लोकसभा चुनाव लड़ने के ज्यादा आसार बन रहे है। इसकी वजह इस नेता का पूर्व में भी बड़ा इतिहास होने के साथ ही गुर्जर बिरादरी का होना है।इससे पहले भी बसपा की आेर से गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से गुर्जर बिरादरी के ही सुरेंद्र सिंह नागर जीत हासिल की थी। वहीं इन दिनों चर्चा में बने भाजपा के यह विधायक भी पहले सांसद रह चुके है। हालांकि टिकट आैर चुनाव लड़ने को लेकर अभी रास्ता साफ नहीं है।