17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू की नोंक पर इस बॉलीवुड अभिनेत्री के कुत्ते का हुआ अपहरण

नौकर के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर डरा दिया। नौकर जब तक कुछ समझ पाता बदमाश कुत्ते को अपनी कार में डालकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
Dog Kidnapped

नोएडा। हार्इटेक शहर में अब तक आपने युवक या युवती के अपहरण की वारदात सुनी होगी, लेकिन अब यहां बाॅलिवुड अभिनेत्री के कुत्ते का अपहरण का मामला सामने आया है। अभिनेत्री के ससुर ने बताया कि उनका कुत्ता अमरीकन ब्रीड है। जिसका अपहरण चाकू की नोंक पर कार सवार चार युवकों ने किया। इसका विरोध करने पर बदमाश उनके नौकर को चाकू से डराकर कुत्ते को लेकर फरार हो गये। बदमाशों की यह वारदात सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गर्इ है। वहीं अभिनेत्री के पति ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज-2 पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिवार के साथ रहते हैं अभिनेत्री आैर उनके पति
बाॅलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रिया सेन अपने पति शिवम तिवारी व सास ससुर के साथ सेक्टर-93 बी स्थित आेमेक्स फाॅरेस्ट सोसायटी में रहती है। उनके ससुर चिंतन तिवारी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहते है। उनका बेटा शिवम कुछ समय पहले ही अमरीकन बुली ब्रीड का एक कुत्ता लाया था। इस समय कुत्ते की उम्र तीन साल है। घर में वह सभी लोग कुत्ते को बहुत प्यार करते हैं।

सोसायटी के बाहर से ही किया कुत्ते का अपहरण
शिवम तिवारी के पिता ने बताया कि उनका घरेलू नौकर हर दिन शाम को उनके पालतू कुत्ते को घुमाने ले जाता है। बुधवार को भी वह कुत्ते को शाम करीब 6 बजे बाहर घुमाने ले गया था। इसी बीच सोसायटी के बाहर एक संफेद रंग की कार सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने पहले तो कुत्ते को सहलाया। इसके साथ ही नौकर को बातचीत में लगाकर कुत्ते को पकड़ लिया।

नौकर के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर डरा दिया। नौकर जब तक कुछ समझ पाता बदमाश कुत्ते को अपनी कार में डालकर फरार हो गए। बदमाशों की यह वारदात सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ। वहीं शिवम तिवारी ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज-2 पुलिस को दी है।

कुत्ते को तलाशने वाले को देंगे पचास हजार का र्इनाम
अभिनेत्री के पति शिवम तिवारी ने अपने अमरीकन ब्रीड कुत्ते को तलाशने के लिए पुलिस में शिकायत करने के साथ ही पोस्टर छपवाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुत्ते को तलाश कर लाने या उसके विषय में कोर्इ भी पुख्ता जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का र्इनाम देने की भी घोषण की है।