
नोएडा के एक पब में ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी। आबकारी विभाग(Excise Department) ने इस पब में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, प्रशासन ने पब के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया(Garden Galleria) मॉल के अंदर क्लिनक नाम के पब में यह फर्जीवाड़ा चल रहा था। काफी पहले से यहां से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही थीं। इस बार सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने पब में छापेमारी की। इस दौरान पब के कर्मचारी महंगी ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब मिलाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
यह भी पढ़ें: दुकानदार की निकालीं आंखें, काटा सिर, बेरहमी से हुई इस हत्या से कांप उठा हापुड़
पब के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू
छापेमारी में यह सामने आया कि टीचर्स हाइलैंड और ब्लैक डॉग की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब को भरा जा रहा है। फिलहाल, पब के खिलाफ केस दर्ज कर लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, मौके से 293 बोतल विदेशी शराब और 395 बीयर के डिब्बे जब्त किए गए हैं।
इस वजह से पहले भी विवादों में रह चुका है यह पब
आपको बता दें कि इससे पहले भी 3 सितंबर को गार्डन गैलेरिया मॉल में बवाल हुआ था। यहां मारपीट के दौरान जमकर लात-घूंसे चले और शराब की बोतलें भी फेंकी गईं। इस घटना का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के साथ ही दावा किया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में हुआ था।
Updated on:
22 Sept 2023 02:35 pm
Published on:
22 Sept 2023 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
