नोएडा।पुलिस का दावा है कि नोएडा में क्राइम का ग्राफ गिरा है इसके लिए नोएडा में आए प्रदेश पुलिस के मुखिया ने भी पुलिस की पीट थपथपाई थी, लेकिन नोएडा के सेक्टर-44 के छलेरा में रहने वाले शिव कुमार के साथ जो भी घटित हुआ वो बताता है कि नोएडा में बदमाश कितने बेखौफ हैं। बदमाशों ने उसकी कैब बुक कर उसको हथियारों के बल पर घंटों हरियाणा, दिल्ली और नोएडा में घुमाया फिर उसे छपरौली गांव के पास पुश्ते पर कार से फेंककर फरार हो गए।