
नोएडा। योगी सरकार सूबे में अपरध पर नियंत्रण के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं योगी सरकार बनने के बाद लगातार यूपी पुलिस द्वारा एनकांउटर किए जा रहे हैं। लेकिन, हाल यह है उनके पार्टी के नेता ही सुरक्षित नहीं है। जी हां, मेरठ के सरधना में एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता विकास अहलावत पर दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर जानलेवा हमला किया और फायरिंग की। हालांकि, इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
भाजपा नेता विकास अहलावत ने पुलिस को बताया कि सरधना विधायक संगीत सोम के वो दौराला प्रतिनिधि हैं। बुधवार रात विकास नारायण फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में वो गए थे। देर रात घर जाने के लिए पार्किंग से कार लेने पहुंचे तो पड़ोस के रहनेवाले कल्लू पुत्र वीर और भरतवीर पुत्र रणकुमार शराब पी रहे थे। विकास ने उन्हें कार हटाने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगे। विकास ने बदसलूकी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी और फायरिंग भी किया। आरोप यह भी है कि घर के पास गली में परमिंद्र, भरतवीर और दो अन्य युवकों ने दोबारा से उनके साथ मारपीट की। विकास हमलावरों से छूटकर भागे तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। फिलहाल, पुलिस ने विकास के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, दौराला इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। फरार आरोपित की तलाश जारी है, उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सभासद रह चुके हैं विकास अहलावत
जानकारी के मुताबिक, विकास अहलावत दौराला नगर पंचायत के पूर्व सभासद हैं और भाजपा में उनकी अच्छी पकड़ है। वहीं, इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि जिस योगी राज में उनके ही नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।
Published on:
30 Mar 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
