
तीसरे फेज में बनाई जा रही मेट्रो लाइन में सभी मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगे हैं। मेट्रो के दरवाजों के साथ यह स्क्रीन डोर खुलेंगे और बंद होगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए गुरुवार को एसएसपी व जिला अधिकारी से लेकर प्राधिकरण के आला अधिकारियों ने स्टेशन व हेलीपैड का जायजा लिया।

इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो के एएफसी गेट खुलें रहेंगे। इसे यात्रियों का समय लाइन में खराब नहीं होगा।

मजेंटा मेट्रो लाइन पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन में सीबीटीसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मेट्रो ट्रेन चालक रहित होगी।

इस लाइन पर यात्री चार जगह इंटरचेंज कर सकेंगे। बॉटनिकल गार्डन, कालकाजी, हौजखास और जनकपुरी पश्चिम पर इंटरचेंज की सुविधा होगी।

सभी मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगे के कारण धक्का-मुक्की नहीं होगी। साथ ही यहीां पर ट्रैक पर कूदने की घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।