18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ऐसी होगी मजेंटा लाइन की मेट्रो, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन- देखें तस्‍वीरें

कालिंदीकुंज से कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक के फेज को प्रधानमंत्री मोदी के हरी झंडी दिखाने पर खोला जाएगा

2 min read
Google source verification
delhi metro

तीसरे फेज में बनाई जा रही मेट्रो लाइन में सभी मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगे हैं। मेट्रो के दरवाजों के साथ यह स्क्रीन डोर खुलेंगे और बंद होगे।

delhi metro

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए गुरुवार को एसएसपी व जिला अधिकारी से लेकर प्राधिकरण के आला अधिकारियों ने स्टेशन व हेलीपैड का जायजा लिया।

delhi metro

इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो के एएफसी गेट खुलें रहेंगे। इसे यात्रियों का समय लाइन में खराब नहीं होगा।

delhi metro

मजेंटा मेट्रो लाइन पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन में सीबीटीसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मेट्रो ट्रेन चालक रहित होगी।

delhi metro

इस लाइन पर यात्री चार जगह इंटरचेंज कर सकेंगे। बॉटनिकल गार्डन, कालकाजी, हौजखास और जनकपुरी पश्चिम पर इंटरचेंज की सुविधा होगी।

delhi metro

सभी मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगे के कारण धक्‍का-मुक्‍की नहीं होगी। साथ ही यहीां पर ट्रैक पर कूदने की घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।