डेंगू आैर मलेरिया अब धीरे धीरे अपने पैर पसारने लगा है। नोएडा शहर में भी इससे पांच मरीज सामने आ चुके है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए लेब भेजे गये है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिलाधिकारी ने भी डेंगू आैर मलेरिया से बचाव की एडवाइजरी जारी है। इसके साथ ही हम आपकों बतातें है कैसे आप डेंगू से बचाव कर सकते है। डेंगू से बचाव ही सावधानी है। इसके साथ ही अगर आपको कुछ तरह के लक्षण दिखार्इ दें, तो आप तुरंत डाॅक्टर को दिखाये। इसको हलके में लेकर एेसे ही न जाने दे।