18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में भी डेंगू ने दी दस्तक, पांच मरीज आए सामने

डेंगू के ये है लक्षण, एेसे करें बचाव

2 min read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 28, 2017

dengue

dengue

नोएडा.
डेंगू आैर मलेरिया अब धीरे धीरे अपने पैर पसारने लगा है। नोएडा शहर में भी इससे पांच मरीज सामने आ चुके है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए लेब भेजे गये है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिलाधिकारी ने भी डेंगू आैर मलेरिया से बचाव की एडवाइजरी जारी है। इसके साथ ही हम आपकों बतातें है कैसे आप डेंगू से बचाव कर सकते है। डेंगू से बचाव ही सावधानी है। इसके साथ ही अगर आपको कुछ तरह के लक्षण दिखार्इ दें, तो आप तुरंत डाॅक्टर को दिखाये। इसको हलके में लेकर एेसे ही न जाने दे।


नोएडा में डेंगू के पांच मरीज सामने आ चुके


नोएडा के अलग अलग तीन प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के पांच मरीज सामने आ चुके है। इनमें चार नोएडा के है। जबकि एक मरीज दिल्ली का निवासी है। सभी के टेस्ट कर जांच के लिए दिल्ली भेजे गये है। इसके साथ ही डेंगू की शिकायत का एक आैर मरीज शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचा है। हालांकि अभी मरीज में डेंगू की पुष्टी नहीं हुर्इ है। उसके सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है।


क्या है डेंगू


डाॅक्टर ने बताया कि डेंगू यह मच्छर जनित वायरल संक्रमण है, जिसे डेंगी भी कहते हैं। यह एडीज एजिप्टाइ संक्रमित मच्छर से फैलता है। यह मादा मच्छर साफ पानी में रहकर दिन में व शाम के समय ही काटती है।


ये है डेंगू के लक्षण, दिखते ही कराएं इलाज


डेंगू के कुछ एक लक्षण नीचे दिए गये है। किसी में भी यह लक्षण दिखते ही उन्हें अस्पताल या डाॅक्टर से दिखाने की सलाह दें। अन्यथा यह संक्रमण तेजी से शरीर में फैल जाता है। जिसे कमजोरी आैर खून में पाए जाने वाली प्लेट लेट खट जाती है। इससे जान को भी खतरा साबित हो सकता है।


एेसे करें डेंगू की पहचान


-थकान महसूस होना

-जोड़ों में दर्द होना

-त्वचा पर लाल चकत्ते आना

-नाक व मुंह के रास्ते से खून आना

-भूख कम लगना

-तेज बुखार आना

-सिरदर्द व उल्टी होना

-आंखों में सूजन व दर्द होना


डेंगू से ऐसे करें बचाव


डेंगू से बचाव ही सावधानी है। इससे बचने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इस मौसम में नीचे दी गर्इ। सभी बातों का ध्यान रखें।


बचाव के लिए यह करें

-पूरी बाजू के कपड़े पहनें व शरीर के खुले भाग पर मच्छर रोधी क्रीम लगाएं

-जानवरों व पक्षियों के पानी पीने के बर्तन, कूलर का पानी,गमले का पानी रोज बदलें।

-सोते समय मच्छरदानी व अन्य मच्छर रोधी दवाओं का इस्तेमाल करें।

-घर के अंदर बेडरूम, आलमारी समेत अन्य कौनों में कीटनाशक स्प्रे करें।

-रात को सोते या दिन में भी रखें पानी को ढक लें।

-गंदे व पानी को कहीं भी जमा न होने दें।