डीजीपी ने यूपी में हो रही सामान के कालाबजारी आैर महंंगे होने की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-220604 जारी किया है। उन्होंने आम जन की मदद के लिए एेसा किया है। साथ ही सभी से आग्रह किया है कि किसी भी बाजार में तय कीमत से अधिक में सामान मिलने पर आप इन नंबर पर सूचना दें। इससे पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवार्इ करेगी। बता दें कि हाल ही में बाजारों से नमक के समाप्त होने की अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद शहर के बाजारों में 400 रूपए किलो तक नमक बिक गया। हालांकि, इसके तुरंत बाद प्रशासनिक स्तर कदम उठाते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। इसमें नमक की स्थिति को स्पष्ट किया गया। इसके बाद भी शहरों के कुछ दुकानदारों ने नमक के स्टॉक को जमा कर लिया है। वह अपना रुपया वसूल करने के लिए ग्राहक के नमक मांगने पर उसे देने से इंनकार कर रहे है।