15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह बैंक से बिना ब्याज मिलेगा लोन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

अगर आप भी शुरु करना चाहते हैं अपना रोजगार तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

2 min read
Google source verification
loan

नोएडा। अगर आप भी अपना काम शुरु करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल, सरकार द्वारा छोटे रोजगार के लिए बिना ब्याज कर्ज दिया जा रहा है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना बस बैंक में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आपका अकाउंट होना चाहिए। इस कर्ज पर सरकार द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मोदी की इस योजना से हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाने का मौका, ऐसे होगा लाभ

इतना तक का मिलेगा कर्ज

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खाता खुलवाने वाले गरीब एंव असहाय लोगों को रोजगार शुरु करने के लिए सरकारा द्वारा यह कदम उठाया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति जिसका पीएमजेडीवाई के तहत बैंक खाता खुला है वह पांच हजार रुपये तक का कर्ज ले सकता है। हालांकि इसके लिए खातेदार का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 5500₹,ऐसे उठा सकते हैं लाभ

कब तक नहीं लिया जाएगा ब्याज

योजना के तहत दिए जाने वाले कर्ज पर 24 घंटे तक किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आप सुबह 11 बजे लोन लेते हैं और अगले दिन सुबह 11 बजे तक वापस कर देते हैं तो बैंक किसी तरह का ब्याज चार्ज नहीं करेगा।

VIDEO: ज्योतिषयों ने मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग, बोले जल्द करें पूरा

कैसे मिलेगा लोन

नोएडा के एक बैंक में मैनेजर एस. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोगों को 5 हजार तक का लोन दिया जा रहा है। हालांकि यह लोन बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड वालों को ही मिलेगा। इस योजना के तहत जिनका रिकॉर्ड ठीक है और उनके खाते में पैसे नहीं हैं और किसी काम के लिए पैसों की जरूरत है तो उनके खाते में 5 हजार तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा का प्रावधान है। वहीं अगर लोन लेने वाला 24 घंटे के अंदर इसे वापस कर देता है तो उसपर किसी तरह का ब्याज नहीं लगाया जाएगा। लेकिन अगर वह इससे अधिक समय तक लोन लेते हैं तो उनसे नियमानुसार ब्याज लिया जाएगा।