नोएडा। खेल जरूरी है, नहीं तो पढ़ाई के बोझ तले दब कर रह जाएगा बचपन ये कहना है भारत के स्टार क्रिकेटर रहे कपिल देव का। दरअसल नोएडा सेक्टर-70 स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल में कपिल द्रोणाचार्य एकेडमी के साथ-साथ वेदर कंट्रोल स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।