
नोएडा। नोएडा में एक बार फिर अपराध की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवती ने ही अपने पिता के उपर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। लेकिन थाने पहुंची बेटी ने अब पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो पूरा मामला जानकर पुलिस के भी होश फाक्ता हो गए। दरअसल बेटी ने सहेली पर युवती ने अपने पिता के खिलाफ सहेली के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया।
घटना नोएडा के सेक्टर-93 की है। जहां युवती अपने परिवार के साथ रहती है। कुछ दिन पहले ही उसकी एक सहेली पश्चिम बंगाल से किसी काम ये नोएडा आई थी। युवती ने अपनी सहेली को घर पर रोक लिया। युवती के मुताबिक बुधवार को युवती की सहेली बाथरूम में नहा रही थी, इस दौरान वह जल्दबाजी में दरवाजे की कुंडी लगाना भूल गई। तभी नशे की हालत में युवती का पिता उसके रुम की तरफ बढ़ गया और बाथरुम का दरवाजा खुला देख अंदर घुस गया और नहा रही सहेली से छेड़छाड़ करने लगे। सहेली के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब युवती उसके कमरे में पहुंची तो नजारा देख हैरान रह गई और किसी तरह सहेली को बचाया।
युवती का आरोपी है कि सहेली को बचाने पर पिता ने उसके साथ मारपीट भी की। तभी आस-पास के लोग भी पहुंच गए। जिससे वहां से निकल कर युवती पुलिस थाने पहुंच कर केस दर्ज कराया। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती ने शिकायत में बताया है कि उसके पिता अक्सर शराब पीकर घर आते हैं और उन लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालाकि आरोपी पिता अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Updated on:
23 Aug 2019 09:27 am
Published on:
23 Aug 2019 09:16 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
