
संभल. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लाइव मर्डर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में एक युवक को कुछ युवक बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। इस वीडियो को वायरल करने वाले ने इसमें यह भी लिखा हुआ है कि प्रधनमंत्री मोदी के राज में कानून का कोई काम नहीं रहा। युवक की बेरहमी से कत्ल का यह वीडियो वायरल होकर जब जनपद आजमगढ़ में संभल के एक ग्रामीण के पास पहुंचा। तो उसके होश उड़ गए। वीडियो देखने के बाद उसने कहा कि जिस युवक की हत्या की गई है, वह उसका बेटा है।
सोशल मीडिया पर लाइव मर्डर का यह वीडियो वायरल होते हुए चंदौसी कोतवाली के गांव पतरौआ में जब एक ग्रामीण के पास पहुंचा तो वह चींखने लगा। दरअसल, वीडियो में जिस युवक की हत्या की गई है, वह उसका भाई निकला। मृतक युवक 8 माह पूर्व मजदूरी करने दिल्ली गया था। आज तक वह वापस नहीं लौटा है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी लेकिन मामला दिल्ली का बताकर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक एक शख्स को बेरहमी से पीट रहे हैं। बाद में एक हमलावर ने युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तीन-चार वार भी किए। युवक हमलावरों से बार-बार खुद को बचाने की गुहार लगाता रहे लेकिन उन्होंने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जिस युवक की बेरहमी से हत्या की गई, वह दल्ली में काम करता था।
वीडियो देखने के बाद चंदौसी के पतरौआ गांव में रहने वाले एक शख्स ने उसे अपना बेटा बताकर कोतवाली में तहरीर दी। बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या की गई है, उसका नाम अजब सिंह है। ग्रामीणों ने दावा किया कि अजब सिंह आठ माह पहले मजदूरी करने दिल्ली गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। दिल्ली में अजब सिंह की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। वीडियो देखने के बाद रविवार को अजब सिंह के परिजन कोतवाल अमित कुमार से मिले और उन्हें तहरीर दी। इस मामले में वहां के कोतवाल अमित कुमार का कहना है कि दावा किया गया है कि जिस युवक की हत्या की गई है, वह अजब सिंह है। उसकी गुमशुदगी दिल्ली में दर्ज है। उन्होंने अजब सिंह के परिजनों को वहां जाने के लिए कहा है।
Published on:
30 Apr 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
