
Banswara : People got angred due to cleanliness and protest before councilor
शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के नगर परिषद के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। बुधवार को वार्ड नंबर 20 में सफाई नहीं होने और खाली पड़े भूखंडों पर कचरा डालने की समस्या से ऊबे लोगों ने पार्षद को घेर लिया। बाद में जिला कलक्टर को भी समस्या से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार खांदू कॉलोनी वार्ड 20 में खाली पड़े भूखंडों पर कतिपय लोग कचरा डाल रहे हैं, वहीं इस इलाके में नालियों तक की नियमित रूप से सफाई भी नहीं हो रही है। इससे भूखंडों और नालियों में गंदगी भरी पड़ी है और इससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को लोग गुस्सा उठे। उन्होंने पार्षद धनेश्वर यादव को घेरा और मौके पर ले जाकर समस्या बताई। अशोक शर्मा, परमानंद दुबे, कमलेश कुमार, विठला भाई सहित क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि खाली पड़े भूखंडों पर लोग खुले में शौच भी करते हैं।
रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। बाद में क्षेत्रवासी कलक्टर से मिले और समस्या बताई। लोगों ने खुले में शौच जाने की स्थिति बताते हुए शहर को ओडीएफ करने के प्रयासों पर भी सवाल उठाए।
Published on:
05 Jul 2017 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
