11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी के इस गाने से चर्चित हुई सिंगर के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

सिंगर और उनकी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
kanika

नोएडा। सनी लियोनी के गानेे से चर्चित हुई सिंगर की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनके खिलाफ यूपी के थाने में केस दर्ज हुआ है। दरअसल, ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ जैसे गानों से प्रसिद्ध हुई सिंगर कनिका कपूर और उनके मैनेजर के खिलाफ नोएडा की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कनिका कपूर का अलीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होना था जिसके लिए वह पूरी पेमेंट भी ले चुकी थी। बावजूद इसके वह परफॉर्मेंस के लिए नहीं आई और नोटिस भेजे जाने के बाद पेमेंट भी वापस करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद इवेंट कंपनी ने अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने में सिंगर व उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: लेडी सिंघम ने इस मामले पर लिया बड़ा फैसला, एक ही थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और कांस्टेबल किए निलंबित

जिला प्रशासन के कार्यक्रम में करना था परफॉर्म

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर मनोज शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी उनकी कंपनी को मिली थी। कार्यक्रम में उन्होंने कनिका कपूर का परफॉर्मेंस तय किया था और उनके कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी का दिन निर्धारित था। इस परफॉर्मेंस के लिए कनिका कपूर ने 24.95 लाख रुपये लिए थे। लेकिन कनिका कपूर ने कार्यक्रम में परफॉर्म करने से अंतिम क्षणों में ही इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ विभाग ने किया ऐसा काम , सब कर रहे तारीफ

मानहानि का मुकदमा भी करेंगे

मनोज शर्मा ने एक अखबार को बताया कि इसकी वजह से उनका यह कार्यक्रम असफल रहा। कनिका ने रुपये भी वापस नहीं किए है। उनकी व उनकी इवेंट कंपनी की काफी बेइज्जती हुई है, जिसके लिए अब वह मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : एटीएम में कैश की कमी के बाद अब इस वजह से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

अलीगढ़ा के बन्नादेवी थाने प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगर कनिका कपूर और उनकी मैनेजर श्रुति व मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर संतोष मिजगर के खिलाफ 420, 406 और 507 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।