नोएडा के सेक्टर-93 में कबाड़ के गोदाम आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।
11 दिसबंर को नोएडा में रविवार शाम एक कबाड़ के गोदाम और घरों में भीषण आग लग गई। घटना नोएडा सेक्टर-93 के गेझा गांव की है। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
घटनास्थल पर मची भगदड़
घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, किसी की मौत और घायल होने की सूचना नहीं है।
आग लगने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग लगते ही इलाके में भारी भगदड़ मच गई थी। सेक्टर-93 का ये इलाका नोएडा के फेज-2 में आता है। खबरों के अनुसार करीब शाम सात बजे आग लगी। इसके बाद आसमान को धुएं के गुबार ने ढंक दिया।
करीब दो हफ्ते पहले भी ग्रेटर नोएडा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जांच में पता चला था कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।