11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन से पहले भार्इ ने बहन के लिए उठाया ये कदम तो बदमाशों ने दे दी खौफनाक सजा

बहन की सुरक्षा के लिए भार्इ ने किया बदमाशों का पीछा

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 19, 2018

DEMO PIC

रक्षाबंधन से पहले भार्इ ने बहन के लिए उठाया ये कदम तो बदमाशों ने दे दी खौफनाक सजा

नोएडा।रक्षा बंधन पर बहन भार्इ को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है, लेकिन नोएडा के मामूरा में एक भार्इ ने रक्षा बंधन से एक हफ्ते पहले ही जहां बहन राखी बांधने के लिए त्योहार का इंतजार कर रही थी।वहीं भार्इ ने बहन की सुरक्षा के लिए बदमाशों से भीड़ गया।जहां बदमाशों ने उसे चाकू से घायल कर दिया।शख्स को अानन फानन में पास के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां डाॅक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।ये वारदात थाना फेज 3 के क्षेत्र सेक्टर 66 के मामूरा में दोपहर को हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-यह गिरोह लूटने की जगह सिर्फ फाेटो खिंचकर कर देता था एेसा कांड, पुलिस ने पकड़ा तो सब रह गए दंग

बहन का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

एक बहन का रो-रो के बुरा हाल है। उसे समझ नहीं आ रहा है वह अपनी राखी उन कलाइयो पर कैसे बाधेगी, जो उसकी रक्षा के लिए बदमाशों से भीड़ गया और बदमाशों ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। वह बताती है की उसके मां-पिता दोनों नौकरी करते है और सुबह ही घर से निकल गए थे। घर में वह और उसके भाई-बहन थे।उसके बड़े भाई कपिल के हाथ में चोट लगी थी।शनिवार को उसके दोस्त उसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया।जब दरवाजा खोला तो चार लड़के घर में घुस आए।आरोपियों ने युवती के गर्दन पर चाकू रखकर बालात्कार का प्रयास किया।इस पर युवती ज़ोर से चिल्लाई तो पास पड़ोस के लोग आ गए। इस पर आरोपी भाग निकले।इसबीच ही युवती के भार्इ को इसकी जानकारी मिली।इस पर वह बहन की सारी बात सुनकर उन लड़को के पीछे गया।यहां कुछ आगे जाते ही आरोपियों ने लड़की के भार्इ को चाकू मारकर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें-आयुष्मान भारत योजनाः बीमा फायदे के लिए यहां से ले जानकारी, सूची में देखें अपना नाम

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जांच में जो तथ्य सामने आएगे उस आधार पर कार्रवाई होगी।