
नोएडा।गाजियाबाद के कविनगर में घर में मौजूद अकेली महिला टीचर के साथ एेसी घटना घटी जिसके चलते उसे अपने ही घर से निकलकर भागना पड़ा। हालांकि घबरार्इ महिला टीचर ने तुरंत मामले की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला टीचर को बाहर निकलने के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया। वहीं महिला टीचर का आरोप है कि अब पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की जगह समझौते का दबाव बना रही है। अब पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
घर में अकेली मौजूद थी महिला शिक्षक
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के कविनगर स्थित एक काॅलोनी में महिला टीचर अपने परिवार के साथ रहती है। वह कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है। गुरुवार रात महिला टीचर घर में अकेली थी। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे चार लोग नशे की हालत में उनके घर में घुस गये। आरोपियों ने टीचर को अकेला पाकर रेप का प्रयास किया। इसी दौरान टीचर ने आरोपियों से खुद को छुड़ाया आैर घर से बाहर भागी। इसके बाद तुरंत टीचर ने मामले की सूचना 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गये।
पीड़िता का आरोप अब पुलिस बना रही दबाव
टीचर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया। वहीं पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपितों पर कार्रवार्इ करने की जगह उन्हीं पर समझौता करने का दबाव बना रही है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षा अपनी सहमति से समझौता करना चाहते है। अभी तक कोर्इ लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
