Noida News: महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसके नाम की एक फर्जी अकाउंट बनाई है, जिसपर वह उसकी फोटो को एडिट कर उसपर गंदे गंदे कमेंट लिखता है और साथ ही पीड़िता को गंदे गंदे मैसेज और वीडियो भेजता है।
Noida News: यूपी के नोएडा से एक महिला के साथ मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 11 के एक मशहूर अस्पताल में काम करने वाली नर्स को एक लड़का सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसके नाम की एक फर्जी अकाउंट बनाई है, जिसपर वह उसकी फोटो को एडिट कर उसपर गंदे गंदे कमेंट लिखता है और साथ ही पीड़िता को गंदे गंदे मैसेज और वीडियो भेजता है। युवक की इस गंदी हरकत से परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
बात करो नहीं तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे
दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर 11 की है जहां के एक नामी अस्पताल में काम कर रही महिला नर्स को उसी अस्पताल में काम कर रहा एक युवक सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जहां वह नर्स का काम करती है, उसी अस्पताल में काम करने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हुई और फिर उसके बाद युवक ने महिला का मोबाईल नंबर ले लिया। कुछ समय बाद आरोपी युवक ने महिला के नाम का एक फर्जी अकाउंट बनाया और उसपर महिला की फोटो को एडिट कर अपलोड करता है और उसपर गंदे गंदे कमेंट करता है। इसके साथ ही वह पीड़िता को गंदी गंदी मैसेज और वीडियो भेजता है। आरोपी युवक का नाम अर्पित बताया जा रहा है। नर्स ने अर्पित पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि "तुम मुझसे बात करो, नहीं तो तुम्हारे फोटो और वीडियो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर देंगे।" मामले की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने दिया और कहा महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।