
ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले
नोएडा। स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने मंगलवार को कोविड-19 के बाबत किए गए इंतजामों की समीक्षा की और इसी दिन जिले में रिकार्ड लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटे में 167 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि 138 लोगों ने महामारी को परास्त भी किया। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3662 हो गई है। मंगलवार को दो लोग महामारी से जंग हार गए। इसके साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 167 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3662 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के दौरान दो लोगों की जिंदगी महामारी ने लील ली। इसके साथ ही जिले में महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 138 लोगों ने कोरोना को परास्त कर प्रशासन को सुकून की सांस लेने का हौसला दिया है। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2728 हो गई है। जबकि 851 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
Updated on:
15 Jul 2020 10:06 am
Published on:
15 Jul 2020 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
