
एक्शन मोड में आया यह आईपीएस, एक साथ कर दिए 286 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
नोएडा। गौतमबुद्धनगर में रहना है तो काम करना पड़ेगा। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने 'कार्य नहीं तो नोएडा नही' के फॉर्मूले पर अमल करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को काम में लापरवाही बरतने और सरकारी काम में रूचि न लेने वाले 286 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का एसएसपी द्वारा जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर उन जनपदों को रवाना भी कर दिया गया है, जहां उनका ट्रांसफर किया गया है।
इस मामले में गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि वह खुद भी काम करते हैं। इसलिए काम में लापरवाही उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि काम में लापरवाही करने, सरकारी कार्य में रूचि न लेने और आम जनता में अच्छी छवि न होने के कारण जिले के 286 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर दूसरे जिलों के लिए किया गया है। जिन लोगों के ट्रांसफर किये गए हैं। उनमें 2 निरीक्षक, 85 उप निरीक्षक, 83 हैड कांस्टेबल और 116 आरक्षी शामिल हैं।
आपको बता दें कि नोएडा पुलिस के थानाध्यक्ष व कई पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। इन आरोपों को लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन फिर भी जब नोएडा पुलिस की कार्यशैली से एसएसपी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने इनका तबादला कर दिया। सूरजपुर स्थित एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किए गए हैं। ये जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर व पूर्वी यूपी का बरेली है। आपको बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर, रिश्वतखोरी सहित कई ऐसे आरोप लग चुके हैं, जिनसे गौतमबुद्धनगर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई थी।
Published on:
20 Jul 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
