18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगल पिलर पर बनी देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड की ये हैं खासियतें, मुख्‍यमंत्री 30 मार्च को करेंगे उद्घाटन

इसके शुरू हो जाने से दिल्‍ली से हरिद्वार या मेरठ जाने वाले हजारों लोगों काे काफी फायदा होगा

2 min read
Google source verification
elevated road

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ 30 मार्च को गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। वह यहां पर एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल पिलर पर बनी देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है। इसके शुरू हो जाने से दिल्‍ली से हरिद्वार या मेरठ जाने वाले हजारों लोगों काे काफी फायदा होगा। ऐसे में हम आपको इस एलिवेटेड रोड की खासियत बताते हैं।

हसीन जहां व बेटी से मिलते ही मोहम्‍मद शमी ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

1248 करोड़ की लागत से बनी है यह

यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी इस रोड पर 1248 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह 10.82 किमी लंबी है। जानकारी के अनुसार, यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी यह रोड करीब आठ महीनों से पर्यावरण बोर्ड की मंजूरी न मिलने के कारण अटकी हुर्इ थी। इसका निर्माण नवंबर 2014 में शुरू हुअा था।

गोरखपुर व फूलपुर हारने के बाद कैराना के लिए प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को करेंगे सभा

छह मिनट में पूरा होगा सफर

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के स्वागत के लिए वेलकम गेट भी बनवाए गए हैं। सड़क के दोनों किनारों पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लो हाइट बैरियर लगा दिए गए हैं मतलब हल्‍के वाहन भी चलेंगे। वर्तमान में यूपी गेट से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन आने के लिए 45 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेअेउ रोड के चालू होने के बाद यह महज छह मिनट का रह जाएगा।

कैराना उपचुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचेंगे यहां, जनता को देंगे बहुत बड़ा तोहफा

बीच में नहीं है कोई यूटर्न

227 सिंगल पिलर पर छह लेन की इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा वक्त लगा है। इस रोड की एक खासियत यह भी है कि इस पर बीच में कोई यूटर्न नहीं है।

देवबंद: पत्‍नी ने बच्‍चों के लिए मांगा खाना तो शराबी पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया

80 की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे वाहन

साथ ही इस रोड पर वाहनों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। हां, बाद में यह बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की जा सकती है।

देखें वीडियो- पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारी वाहनों की नहीं होगी एंट्री

इस रोड पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी मतलब शुरू में इस रोड पर कार और दुपहिया वाहन ही दौड़ेंगे। इसके खुलने से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। यह सिग्नल फ्री होगी। वैशाली और इंदिरापुरम के लोगों को सहूलियत देने के लिए इस पर वसुंधरा में चढ़ने और उतरने का रास्ता बनाया गया है।

उत्तरी भारत के तीर्थाें में शुमार है हस्तिनापुर का जैन तीर्थ स्थल

30 मार्च से खुल जाएगी रोड

आपको बता दें कि 30 मार्च से इस रोड पर वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह कई और परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।