31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलाने पर भी नहीं आया मैनेजर तो बिल्डर ने तीन घंटे मुर्गा बनाकर की पिटाई

एक बिल्डर के लोगों ने अपने ही मैनेजर को सिर्फ इस बात के लिए मुर्गा बनाकर पीटा कि वह अपने कर्मचारियों से ओवर टाइम नहीं करा पा रहा था।

2 min read
Google source verification
beaten

बुलाने पर भी नहीं आया मैनेजर तो बिल्डर ने तीन घंटे मुर्गा बनाकर की पिटाई

नोएडा। यूं तो अक्सर आपने सुना ही होगा कि दफ्तर में किसी बात को लेकर बॉस ने कर्मचारी को फटकार लगा दी। वहीं आपने शायद ही यह सुना हो कि किसी बॉस ने अपने मैनेजर को मुर्गा बनाकर पिटाई की हो। लेकिन ऐसा ही एक मामला नोएडा का सामने आया है। जहां आरोप है कि एक बिल्डर के लोगों ने अपने ही मैनेजर को सिर्फ इस बात के लिए मुर्गा बनाकर पीटा कि वह अपने कर्मचारियों से ओवर टाइम नहीं करा पा रहा था।

यह भी पढ़ें : तांत्रिक ने किशोरी के सिर से भूत उतारने के नाम उसकी बहन के साथ किया यह काम

मैनेजर समेत दो को पीटा

दरअसल, मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू-2 बिल्डर है। जानकारी के मुताबिक यहां पर राकेश (बदला नाम) फैसिलिटी मैनेजर के पद पर तैनात है और रमेश (बदला नाम) भी यहां काम करता है। गुरूवार शाम सोसायटी में किसी बात को लेकर कोई विवाद हो गया था। जिसके चलते बिल्डर के लोगों ने राकेश को मौके पर बुलाया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद बिल्डर के लोगों ने रमेश को फोन किया। लेकिन वह उस समय दफ्तर में नहीं था। जिसके बाद शुक्रवार करीब 9 बजे राकेश और रमेश दफ्तर पहुंचे। जिन्हें देखकर बिल्डर के लोग गुस्से में आ गए और दोनों को एक कमरे में ले गए। आरोप है कि कमरे में ले जाने के बाद पहले दोनों के कपड़े उतरवा दिए गए और फिर उन्हें मुर्गा बनाकर पीटा गया।

यह भी पढ़ें : छोटा हरिद्वार का एक और सच: शव पानी में ऊपर नहीं आए, इसलिए नीचे पत्थरों में रस्सी से बांधते हैं पैर, उसके बाद करते हैं सौदा

पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार

वहीं इसकी जानकारी किसी ने राकेश के जीजा को दे दी। जिसके बाद वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा। लेकिन बिल्डर के लोग कार्यालय छोड़कर भाग गए। आरोप है कि इसके बाद पीड़ितों ने अपने कई साथियों के साथ पुलिस को उनकी शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने जांच करने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें : इस शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के पति की पत्थर से मार-मारकर कर दी हत्या

यह भी है चर्चा

बताया जा रहा है कि रमेश (मैनेजर) से सोसायटी में ही रहने वाली एक महिला ने गैस एजेंसी के कर्मचारी का नंबर मांगा था। जिसका नंबर उसने महिला को दे दिया। लेकिन जब इस नंबर पर महिला ने बात की तो गैस कर्मी ने महिला को अश्लील मैसेज भेजकर गंदी बात की। इस मामले का आरोपी मैनेजर को ही माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : STF की जांच में बड़ा खुलासा, इस बदमाश ने सबसे पहले चलाई थी गोली!

क्या कहती है पुलिस

सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय का कहना है कि बिल्डर के फैसिलिटी मैनेजर और उसके साथी पर सोसायटी में रहने वाली एक महिला को अश्लील मेसेज भेजने का आरोप है। इसे लेकर ही मारपीट हुई थी। दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया है। मुर्गा बनाकर पीटने के मामले के मारे में यदि कोई बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Story Loader