
Dhanteras 2018: धनतेरस से होती है दिवाली की शुरुआत, इस बार इन फोटो और मैसेज से भेजे बधाई संदेश
Happy Dhanteras Images, Wishes WhatsApp Message Quotes Shayari Diwali
Happy Dhanteras
नोएडा। Dhanteras 2018: धनतेरस से दिवाली की शुरूआत होती है। धनतेरस के दिन मान्यता है कि कोई भी धातु खरीदना शुभ होता है। क्योंकि धनतेरस से ही दिवाली की शुरूआत होती है तो लोग इसी दिन से एक दूसरे को धनतेरस की बधाई संदेश, शुभकामनाएं WhatsApp Message, Images, Wishes भेजने लगते हैं। इस बार धनतेरस 5 नवंबर 2018 को है। तो आप भी इस बार इन Quotes और Shayari, quotation के जरिए जरुर भेजें शुभकामना संदेश।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस, Happy Dhanteras
…………………………..
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई, Happy Dhanteras
………………………..
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे घर में,
सदा रहे सुखों की छाया
Happy Dhanteras
…………………………
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ धनतेरस, Happy Dhanteras
…………………………...
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Dhanteras
…………………………….
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई
Happy Dhanteras
Updated on:
05 Nov 2018 09:44 am
Published on:
24 Oct 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
