
गाजियाबाद। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का स्वास्थ पीछे छूटता जा रहा है। यही कारण है कि गाजियाबाद जिले में बच्चे, युवा और बुर्जुग सभी बीमारियों की चपेट में हैं। वहीं सरकार द्वारा भले ही अलग-अलग स्कीम चलाई जा रही हो लेकिन जिले में पांच हजार से अधिक बच्चे आज भी कुपोषण का शिकार हैं। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन, नेशनल फैमिली हेल्थ और राज्य पोषण मिशन द्वारा किए गए सर्वेक्षणों से लोगों की सेहत से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। वहीं इन आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों शहरी व ग्रामिण इलाकों में स्थिति बेहद खराब है। जिसके बाद अब लोगों को जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है और उन्हें यह चौंकाने वाले आंकड़े बताए जा रहे हैं।
पांच हजार बच्चे कुपोषित
वर्ष 2016-17 में राज्य पोषण मिशन की ओर से किए गए सर्वे में पाया गया है कि वर्तमान में गाजियाबाद में करीब पांच हजार बच्चे कुपोषित हैं। वहीं इसमें बड़ी बात यह है कि इन बच्चों में न केवल मलिन बस्तियों के बच्चे शामिल थे, बल्कि उच्च वर्ग के नौनिहालों को भी इसमें जोड़ा गया था। वहीं नेशनल फैमिली हेल्थ द्वारा 2015-16 में किए गए सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक जिले में बच्चे खून की कमी से जूझ रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार शहर के 61 फीसदी और गांव के 65 फीसदी बच्चों के शरीर में खून की कमी है।
लोगों में मोटापा बन रहा मुसीबत
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार शहरों में रहने वाली करीब 32 फीसदी महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हैं। वहीं गांवों में 25 फीसदी महिलाएं इससे जूझ रही हैं। वहीं पुरुष भी मोटापे से अछूते नहीं हैं। शहरों में पुरुष जहां 26 फीसदी इससे ग्रस्त हैं वहीं 14 फीसदी ग्रामीण पुरुष मोटापे की चपेट में हैं।
डायबिटीज बनती जा रही गंभीर बीमारी
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन की वर्ष 2015-16 की एक रिपोर्ट के अनुसार जिले की 14 शहरी आबादी और 10 प्रतिशत ग्रामीण आबादी डायबिटीज की चपेट में है। इस बाबत उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एन.के सोनी ने बताया कि डायबिटीज से बचने का एक ही मात्र तरीका है कि रोजाना पांच किलोमीटर पैदल चला जाए। वहीं जो लोग पैदल नहीं चल रहे हैं, उन्हें भविष्य में इस बीमारी के होने की पूरी संभावना है।
इन बीमारियों से भी ग्रस्त हैं लोग
गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में टीबी रोगियों की संख्या 11 हजार से अधिक है। वहीं एड्स रोगियों की संख्या करीब 1500 है और कैंसर रोगियों की संख्या करीब दस हजार के पास है।
इस तरह से फिट
जिला एमएमजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कात्याल ने बताया कि जिस तरह से लोगों में बीमारियों बढ़ रही हैं उनका मुख्य कारण उनकी तेज दौड़ती जिंदगी और गलत खान-पान है। आज के समय में लोगों ने पैदल चलना बंद कर दिया है और अब की पीढ़ी में जंक फूड का सेवन बढ़ गया है। जबकि जरूरी है कि लोग रोज सुबह दो घंटे व्यायाम करें और पौष्टिक आहार लें। इसके साथ ही समय पर सोना भी हमारी सेहत के लिए बेहद जरुरी है। हर किसी को रोजाना 18 घंटे व्रत रखन चाहिए। साथ ही मीठी, नमक व तेल से बनी चीजों का सेवन कम करना चाहिए और तनाव से दूर रहना चाहिए।
Published on:
08 Apr 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
