8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ घंटों की तेज बारिश से ढह गए मकान धंसी सड़क, देखें तस्वीरें

मकान गिरने से लेकर घरों में भरा पानी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 26, 2018

traffic jaam due to rain in noida

गुरुवार तड़के से शुरु हुर्इ तेज मूसलाधार पानी से नोएडा से लेकर गाजियाबाद में जगह जगह पानी भर गया।इसे सड़को पर भारी जाम लग गया।नोएडा में भी महामाया फ्लार्इआेवर से लेकर एक्सप्रेस वे पर पीक आॅवर में वाहनों की लंबी कतार लग गर्इ।

water logging on road news

लगातार हुर्इ तीन से चार घंटे की पानी से सड़कों पर लबालब पानी भर गया। इतना ही नहीं आप तस्वीरों में देख सकते है कि यहां सड़क पर पार्किंग में खड़े वाहन पानी में आधे ज्यादा डूब गये है।

vashundhra

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में वार्ता लोक सोसायटी के पास मूसलाधार बारिश के चलते मुख्य सड़क दस फीट नीचे जा धंसी।इससे सड़क के आसपास जमा सारा पानी इसके नीचे चला गया।इससे सड़क के पास स्थित सोसायटी में फ्लैटों के गिरने का डर बना हुआ है।वहीं कुछ ही घंटो बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची।

water logging in park

सड़क के साथ ही नोएडा में कुछ घंटों की बारिश से पार्कों में भी पानी भर गया।

vehicals damage

नोएडा के सेक्टर-27,, डीएससी रोड, एमपी-1, एमपी-2 समेत अन्य मुख्य मार्गों पर पानी भरने की वजह से कर्इ वाहन खराब हो गये। इसके चलते लाेगों को धक्का मारकर वाहनों को निकालना पड़ा।

water logging in road and house

गाजियाबाद स्थित राकेश मार्ग पर सड़क के साथ ही यहां वाहन पानी डूब गये। इतना ही नहीं इसके आसपास स्थित घरों में भी पानी भर गया।लोग घरों से वाहनों को निकालने में जुटे।

greater noida house building collapse

वहीं इस बारिश से ग्रेटर नोएडा में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गर्इ।मिनटों में एक मकान स्वाह हो गया।वहीं लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोर्इ जनहानि नहीं हुर्इ।