14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर नहीं मिलने से नाराज बायर्स ने चलाया ‘नो होम नोट वोट’ कैंपेन

अगामी चुनावों में भाजपा की मुसीबत बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification
bjp

नोएडा। अपने घर की आस लेकर नेताओं और प्रशासन के चक्कर काट रहे बायर्स अब नो होम नो वोट के तहत आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसके चलते कहीं न कहीं भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लाखों बायर्स ऐसे हैं जिन्हें 7-8 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिले हैं। जबकि बिल्डर द्वारा 90 फीसदी तक पैसा लिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर पथराव, जेई को आई गंभीर चोट

अब बायर्स का कहना है कि वर्तमान में बीजेपी की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जीतने के बाद उनके मकान दिलाने का वादा किया था। पीएम मोदी ने भी लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार लोगों को जल्द ही घर दिलाएगी। जिसे अब वह भूल चुके हैं और लगातार सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। अब वह यह तो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या फिर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते अब वह नो होम नो वोट को लेकर अभियान चलाएंगे। जिसके तहत अगामी चुनाव में वह किसी को भी वोट नहीं देंगे और अपने घरों की मांग करते रहेंगे।

Video : बेटे ने पिता को घर से निकाला, अब रास्ते पर रहने को मजबूर

बायर्स एसोसिएशन नेफोवा की महासचिव श्वेता सिंह ने बताया कि हम सभी बायर्स पिछले कई साल से अपने घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा ने बायर्स से वादा किया था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह सभी के घर दिलाएंगे लेकिन अभी तक किसी को घर नहीं मिल सके। अब हम लोग या तो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या फिर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार अब केंद्र में भी है और प्रदेश में भी, फिर भी सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। जिसके चलते अब हम सभी बायर्स एकजुट होकर 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और भाजपा को वोट नहीं देंगे।