
नोएडा। अपने घर की आस लेकर नेताओं और प्रशासन के चक्कर काट रहे बायर्स अब नो होम नो वोट के तहत आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसके चलते कहीं न कहीं भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लाखों बायर्स ऐसे हैं जिन्हें 7-8 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिले हैं। जबकि बिल्डर द्वारा 90 फीसदी तक पैसा लिया जा चुका है।
अब बायर्स का कहना है कि वर्तमान में बीजेपी की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जीतने के बाद उनके मकान दिलाने का वादा किया था। पीएम मोदी ने भी लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार लोगों को जल्द ही घर दिलाएगी। जिसे अब वह भूल चुके हैं और लगातार सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। अब वह यह तो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या फिर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते अब वह नो होम नो वोट को लेकर अभियान चलाएंगे। जिसके तहत अगामी चुनाव में वह किसी को भी वोट नहीं देंगे और अपने घरों की मांग करते रहेंगे।
बायर्स एसोसिएशन नेफोवा की महासचिव श्वेता सिंह ने बताया कि हम सभी बायर्स पिछले कई साल से अपने घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा ने बायर्स से वादा किया था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह सभी के घर दिलाएंगे लेकिन अभी तक किसी को घर नहीं मिल सके। अब हम लोग या तो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या फिर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार अब केंद्र में भी है और प्रदेश में भी, फिर भी सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। जिसके चलते अब हम सभी बायर्स एकजुट होकर 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और भाजपा को वोट नहीं देंगे।
Published on:
12 Apr 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
