9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! पति दिन-रात करता है ऐसा काम कि अब सहन नहीं होता, मुझे तलाक दिला दीजिए

कहते हैं कि शादी एक पवित्र बंधन होता है और जो एक बार इसमें बंध जाए वह सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

गाजियाबाद। कहते हैं कि शादी एक पवित्र बंधन होता है और जो एक बार इसमें बंध जाए वह सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि किसी तरह के कलेश के चलते अक्सर पति-पत्नी के बीच तलाक तक की बात आ जाती है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद जिले का सामने आया है। जिसमें रेलवे में अफसर एक महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : अब बदमाशों को ‘धूम फिल्म’ के इस अंदाज में पकड़ेगी यूपी पुलिस

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पीड़ित महिला का पति भी रेलवे में अफसर है और महिला ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि उसका पति आए दिन चिकचिक करता है और मोबाइल फोन चेक करता रहता है। इसके साथ ही वह बहुत शक करता है और मैं उसकी इन हरकतों से काफी तंग आ चुकी हूं। अब उसके साथ नहीं रह सकती और उसे तलाक दिला दिया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने महिला की अर्जी को स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर मोहम्मद शमी जिस युवती से करेंगे दूसरी शादी, जानिए हैं कौन वह

12 साल पहले हुई शादी

पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी 12 साल पहले रेलवे के ही अफसर के साथ हुई थी। इसके बाद से ही दोनों इंदिरापुरम क्षेत्र में रह रहे हैं। शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक ठाक चल रहा था और इनका 9 साल का एक बेटा भी है। लेकिन अब पति बेकार की बातों को लेकर आए दिन झगडा करता रहता है और ऑफिस में भी फोन करके परेशान करता है। इसके साथ ही वह हर बात पर टोका टाकी भी करता है। इन्हीं हरकतों के चलते वह पिछले 6 साल से अपने पति से अलग रह रही है। अब पति के साथ रहना संभव नहीं है और वह तलाक लेकर अलग होना चाहती है।

यह भी पढ़ें : ईद पर होने वाले इस काम का इस्लाम धर्म से नहीं है कोई संबंध

पत्नी ने कई दोस्त बना रखे हैं

महिला अफसर के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने कई दोस्त बना रखे हैं। उन सबसे ही वह फोन पर बात करती रहती है और जब मना किया जाता है तो मानती नहीं है। इस सबके चलते ही उनका दांपत्य जीवन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा कई बार समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि वह उसके बेटे से भी मिलने नहीं देती है। इसके बाद उसने भी कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को आदेशित किया जाए कि वह अपने आचरण में सुधार करें। जिससे कि उनका दांपत्य जीवन प्रभावित न हो।