25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक पुलिस में बदलाव, पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Highlights: -महिला सशक्तिकरण के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च -सेक्टर-15 चौराहे पर चार महिला पुलिसकर्मी तैनात -अन्य चौराहों पर भी होगी तैनाती

less than 1 minute read
Google source verification
noida.jpeg

नोएडा। यूपी के सबसे हाईटेक शहर कहे जाने वाले नोएडा में अब महिला पुलिसकर्मी यातायात को नियंत्रित करती नजर आएंगी। दरअसल, नोएडा पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। जिसके तहत पीक ऑवर में चार महिला पुलिसकर्मियों को सेक्टर-15 की लाल बत्ती पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: पॉलीबैग का इस्तेमाल करना पड़ेगा बहुत महंगा, वजन के हिसाब से देना होगा इतना जुर्माना

बता दें कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यातायात नियंत्रण के लिए लगाई गई है। इससे पहले तक ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को सिर्फ ऑफिस में ही कार्य हेतु रखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल एक ही जगह चार महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन धीरे-धीरे शहर के अन्य चौराहों पर भी इन्हें तैनात किया जाएगा।

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस. ने बताया कि नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिले में पहली बार जिले में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। एक पायलट प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज की मांग करने वाले सपा सांसद बैकफुट पर, अब मुसलमानों से की ये अपील

उन्होंने बताया कि पीक ऑवर में 4 महिला पुलिसकर्मियों को सेक्टर-15 की लाल बत्ती पर तैनात की गई हैं। जल्द ही सभी चौराहों पर महिलाओं की तैनाती की जाएगी। 4 महिला पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ही ट्रेनिंग दी गई थी। अभी तक यह सभी ऑफिस में ही काम किया करती थी।