
मो. इफ्तेखार अहमद
नोएडा. उत्तर प्रदेश में एलपीजी गैस सब्सिडी की तरह अब राशन कार्ड धारकों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सब्सिडी उनके खातों में भेजने की तैयारी चल रही है। बागपत के खेकड़ा ब्लॉक को डीबीटी योजना से जोड़ने का कार्य समाप्त होने के कगार पर है। इस योजना के बाद राशन कार्ड धारकों को अब राशन डीलर के चक्कर नहीं काटने पडेगें। राशन पर मिलने वाली सब्सीडी अब उनके सीधे खाते में जायेगी। इसके लिए खेकड़ा ब्लॉक के लगभग 90 प्रतिशत राशन कार्ड को आधार से जोड़ दिया गया है। इस कार्य में ग्राम प्रधान आंगनवाडी कार्यकर्ता बैंक मित्र , बैंक मैनेजर आदि का सहयोग लिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई रह जाता है तो वह जिला कार्यालय पर अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करा सकता है। ताकि उन्हें डीबीटी योजना का सीधा लाभ मिल सके। लाभ पाने के लिए परिवार की महिला मुखिया के पास एकल बैंक खाता होना चाहिए, जिस पर राशन की सब्सिडी प्राप्त करने हेतु परिवार का मुखिया अपना आधार कार्ड को लिंक करवाना होगा। महिला मुखिया अपना बैंक खाता आधार से लिंक कराने के लिए प्रत्येक गांव हेतु नामित बैंक मित्र अथवा संबंधित बैंक शाखा में अवश्य संपर्क कर सकती हैं। ताकि कार्डधारक को डीवीटी योजना का सीधे-सीधे लाभ मिल सके। आधार से राशन कार्ड अथवा बैंक खाता लिंक करना पूरी तरह है निशुल्क है।
यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर दहला मेरठ, पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया पस्त
अपने राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन ऐसे कराएं लिंक
अपने आधार कार्ड को अपने राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। आधिकारिक आधार सीडिंग वेबसाइट पर जाएं और "स्टार्ट नाउ" पर क्लिक करें और जिला और राज्य सहित अपना पूरा पता दर्ज करें। उपलब्ध विकल्पों से चुनें कि "राशन कार्ड" है। इसके बाद उस योजना का नाम चुने, जिसके तहत आपका राशन कार्ड बना हुआ है। इसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर, आधार संख्या, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपकी ओर से रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस OTP को वेबसाइट पर मांगी गई OTP बॉक्स में भरें। इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक संदेश दिखेगा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसका अर्थ ये हुआ कि आपका निवेदन आधार लिंक करने वाले अधिकारियों तक पहुंच गया है। आपके आवेदन में उपलब्ध कराए गए विवरणों के सत्यापन पर के बाद आपको सूचना दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से जुड़ा गया है। इसके बाद आप DTB का लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेंःसत्र शुरू होते ही प्राइवेट स्कूल ने शुरू की ये पॉलिसी, अभिभावकों के उड़े होश
ऑफ़लाइन ऐसे करें राशन कार्ड से आधार सीडिंग
जो व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अपने राशन कार्ड से ऑफ़लाइन जोड़ना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं। सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड के साथ-साथ अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले लीजिए। यदि आपने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ा नहीं है, तो अपने बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी भी लें। इसके अलावा परिवार के प्रमुख के पासपोर्ट साईज की तस्वीर ले लीजिए। इन दस्तावेजों को राशन कार्यालय में जमा करें। इसके बाद इस काम संबंधित अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी करेंगे। जब आपका राशन कार्ड सफलतापूर्वक आधार कार्ड से जुड़ जाएगा तो आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए अधिसूचित कर दिया जाएगा।
Published on:
28 Mar 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
