18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में बिना कुछ खाए सिर्फ पानी पीकर ट्रेन चलाएंगे ड्राइवर, जानिए क्यों

मंगलवार से देशभर में ट्रेन चालक और गार्ड ने अपनी मांगों को लेकर एक अनोखा आंदोलन शुरू किया है।

2 min read
Google source verification
train

अब देशभर खाना नहीं खाएंगे ड्राइवर और सिर्फ पानी पीकर चलाएंगे ट्रेन, जानिए क्यों

सहारनपुर। मंगलवार से देशभर में ट्रेन चालक और गार्ड ने अपनी मांगों को लेकर एक अनोखा आंदोलन शुरू किया है। जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है। दरअसल, ट्रेन चालक और गार्ड अपनी मांग को लेकर देशभर में दो दिन तक भूखे रहकर ट्रेन चलाएंगे। बताया जा रहा है कि इस अनोखे आंदोलन में 55 से 60 हजार लोको रनिंग स्टाफ (लोको पायलेट व गार्ड) के शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : ...तो इस कारण प्रदेश भर में धरने पर बैठे हुए हैं लेखपाल

इसका आह्वान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार सुबह 9 बजे से गुरूवार सुबह 9 बजे तक कोई भी ट्रेन चालक व गार्ड अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए खाना नहीं खाएगा। साथ ही अपनी ड्यूटी भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर का दुनियाभर में हो रहा नाम, अब फिर कार्यक्रम में कई देशों के जुटे लोग

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की अंबाला मंडल शाखा के सचिव नवीन सैनी का कहना है कि इस आंदोलन में अंबाला मंडल के करीब 2000 लोको रनिंग स्टाफ शामिल हो रहे हैं। जिनमें गार्ड और पायलट शामिल हैं। यह आंदोलन मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू होकर गुरूवार सुबह 9 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में करीब 650 लोको रनिंग स्टाफ तैनात हैं और इनमें से जितने स्टाफ की ड्यूटी लगी है वह सभी आंदोलन में पूरी तरह से शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सप्लाई इंस्पेक्टर की इस हरकत पर महिला आईएएस को आया गुस्सा,फिर दी ये सजा

इसके साथ ही देशभर के रेल खंडों व मुख्य रेलवे स्टेशनों पर बने लोको रनिंग स्टाफ के वेटिंग रूम और ड्यूटी रूम के मैस को भी बंद किया गया है। इस अवधि के बीच मैस में किसी तरह का खाना नहीं बनाया जाएगा। इस आंदोलन के समाप्त होने के बाद मैस में नाश्ता व खाना सर्व किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पतंग उड़ाते हुए ड्रम में गिरा बच्चा आैर दलदल की तरह समाने लगा अंदर

क्यों हो रहा आंदोलन

बता दें कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन भत्तों में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। जिसके लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन लागू हुए 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। इस अवधि में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले सभी भत्तों का पुनर्निर्धारण भी नए वेतनमान के तहत किया जा गया है। लेकिन बावजूद इसके लोको रनिंग स्टाफ जिनमें रेलवे के चालक, सहायक चालक व गार्ड शामिल हैं, उन्हें मिलने वाले किलोमीटर भत्ते की दर में किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया है। न ही कोई बढ़ोतरी की गई है। एसोसिएशन के सहारनपुर मंडल शाखा के सचिव नवीन सैनी का कहना है कि 48 घंटे तक लोको पायलट और गार्ड भूखे रहकर ट्रेन चलाएंगे। इस दौरान वह केवल पानी ही पी सकेंगे।