
नोएडा. नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू होने के बाद लोग कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। दरअसल, जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया गया है। जिन चालानों को भरने के लिए 100 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब 1000 रुपये देने पड़ेंगे। यही वजह है कि लोग अपने वाहनों के डॉक्यूमेंट्स पूरे करने में लगे हैै।
इनदिनों पॉल्यूशन अंडर-कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) बनवाने के लिए भी लंबी—लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है। बढ़ती भीड़ की वजह से सर्टिफिकेट जारी करने वाले सेंटरों पर सर्वर डाउन की समस्या भी बढ़ रही है। जिसकी वजह से कभी 5 मिनट में मिलने वाले पॉलूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए करीब 5 घंटे का समय लग रहा हैं। एनसीआर में शनिवार को करीब 55 हजार सर्टिफिकेट बनाए गए, जबकि पहले सिर्फ लगभग 12 हजार सर्टिफिकेट डेली बनाए जाते थे।
एक सितंबर से इस सर्टिफिकेट न होने पर चालान 10,000 रुपये का कर दिया गया हैैं। इससे पहले यह चालान महज 1000 रुपये का था। भारी भरकम जुर्माने से बचने के लिए लोग PUC सर्टिफिकेट बनवाने पहुंच रहे हैं।
Updated on:
10 Sept 2019 11:21 am
Published on:
10 Sept 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
