8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी लहर में BSP सुप्रीमो मायावती के गृह जनपद की सीट पर BJP प्रत्याशी ने दी थी करारी शिकस्त

हां भाजपा प्रत्याशी रहे़ डॉ. महेश शर्मा से ने सपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी को 280212 वोटों से हराकर करारी शिकस्त दी थी।

2 min read
Google source verification
demo pic

मोदी लहर में BSP सुप्रीमो मायावती के गृह जनपद की सीट पर BJP प्रत्याशी ने दी थी करारी शिकश्त

नोएडा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ये चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। इन चुनाव में तीन राज्यों में केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है। चुनाव की घोषणा वाले पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में से तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने मेरठ के इन नेताओं पर जताया भरोसा, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

यही नहीं इन तीनों राज्यों में 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए राजस्थान में पूरी 25 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था। जबकि मध्य प्रदेश की 29 में से 27 और छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटें जीती थीं। अब एक बार फिर भाजपा के लिए इन राज्यों में अपनी सरकार बचाने के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में पुराने प्रदर्शन को भी दोहराने की बड़ी चुनौती है।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने राजनीति इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए कुल 80 सीटों में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था। जिसमें 71 सीट भाजपा और 2 सीट उसके सहयोगी दल अपना दल को मिली थीं।

यह भी पढ़ें-भीम आर्मी में लाखों रुपये को लेकर मचा घमासान, संस्थापक चंद्रशेखर पर लगे गंभीर आरोप

यह भी देखें-राम मंदिर पर सपा के राज्यसभा सांसद ने ली चुटकी

इसी चुनाव में उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। यहां भाजपा प्रत्याशी रहे़ डॉ. महेश शर्मा से ने सपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी को 280212 वोटों से हराकर करारी शिकस्त दी थी। आपको बता दे कि गौतमबुद्धनगर बसपा सुप्रीमो मायावती का गृह जनपद है। यहां बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार अवाना तीसरे नंबर पर रहे थे। केंद्र में सरकार बनने पर सांसद डॉ. महेश शर्मा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। 2009 में इस सीट पर बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र नागर विजयी रहे थे।