
बागपत। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाए जाने के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तीन तलाक की खबरें आती रही हैं। वहीं अब ऐसा ही एक मामला बागपत जिले का सामने आया है जहां बादाम में कीड़े निकलने पर एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया।
जिसके बाद सात दिन के बच्चे को लेकर पीड़िता थाने पहुंची। वहीं थाने में पहुंचे ससुर ने अपने सिर से पगड़ी उतार कर महिला के पैरों में रख दी। पुलिस और परिजनों द्वारा समझाने के बाद महिला वापस अपने ससुराल चली गई।
यह भी पढ़ें: सोनम गुप्ता बेवफा है... के बाद भारतीय नोटों पर इस लड़की का नाम और काम हो रहा वायरल
क्या है पूरा मामला
मेरठ के सरूरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाली महिला का निकाह 4 साल पहले ही बागपत के एक युवक से हुआ था। महिला के अनुसार, बुधवार की सुबह उसका शौहर बाजार से बादाम लाया था। वहीं जब उसे यह थैला खोलकर देखा तो बादाम में कीड़े थे। जब इसकी शिकायत की तो उसका शौहर उखड़ गया और बहस शुरु हो गई। वहीं बात इतनी बढ़ गई कि शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक बोल दिया।
समझाने पर वापस गई महिला
तीन तलाक से आहात महिला ने थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं कुछ देर बाद थाने में उसकी ननद व ससुर भी पहुंचे। इस दौरान परिजनों व पुलिस ने महिला को काफी समझाया। जिसके बाद महिला वापस अपने ससुराल चली गई। एसएसआइ का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।
Published on:
26 Apr 2018 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
