
नोएडा।दोस्ती को रिश्तों से बढ़कर आैर सुर दुख का साथी कहा जाता है, लेकिन हार्इटेक शहर नोएडा में एक एेसे ही दोस्त ने दोस्त के घर आकर एेसा काम कर दिया। जिसे जानकर आप का भी एेसे कलयुगी दोस्ती से विश्वास उठ जाएंगा।जी हां कलयुगी दोस्त ने पहले दोस्त के घर शराब पी। इसके बाद उसकी पत्नी के साथ ही ये गंदा काम कर दिया।पत्नी की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
पार्टी के लिए दोस्त को बुलाया था घर
मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी महिला निठारी में ट्रक चालक पति के साथ किराये पर रहती है। महिला ने बताया कि उसके पति ने मंगलवार को अपने दोस्त को घर बुलाया था। यहां आरोपी दोस्त अजित ने पति को खुद से ज्यादा शराब पिला दी।उनके मना करने पर भी आरोपी दोस्त नहीं माना आैर पति को जबरन उनके बेहोश न होने तक शराब पिलार्इ।पीड़िता का आरोप है कि शराब पिकर वह बेहोश गये। इसके बाद सब सोने चले गये।
महिला के सोने के दौरान कर दिया गंदा काम
आरोपी अजित ने रात करीब एक बजे दोस्त की उसकी पत्नी को सोता देख उसके कमरे में घुस गया।यहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी दोस्त ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।मामले में पीड़िता ने मंगलवार को थाना सेक्टर-20 में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
07 Jun 2018 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
