2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा की केमिकल कंपनी में भीषण आग, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

नोएडा की एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। केमिकल रखा होने की वजह से आग ने कुछ देर में ही विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंची।

2 min read
Google source verification
Massive fire breaks out at chemical company in Noida PC: IANS

Massive fire breaks out at chemical company in Noida PC: IANS

नोएडा : नोएडा की एक केमिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया। घटना नोएडा के थाना फेज-1 के सेक्टर-2 में हुई। यह आग शाम पेंट्स इंडस्ट्रीज नामक निजी कंपनी में लगी।

घटनास्थल से धुएं का घना गुबार आसमान में साफ तौर पर देखा जा सकता था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों को आग लगने की जगह से दूर किया है और आसपास बनी फैक्ट्री को भी खाली कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कुल 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनमें शुरुआती तौर पर 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। इसके साथ ही नोएडा पुलिस की टीमें और थाना फेज-1 का स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कई कंपनियों और फैक्ट्रियों को तुरंत खाली कराया गया है। फायर ब्रिगेड लगातार आग को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : गडकरी बोले टू-व्हीलर पर नहीं लगेगा टोल, लोगों ने उठा दिया यमुना एक्सप्रेसवे का मुद्दा, शेयर किए बाइक टोल का चार्ट

अबतक जनहानि की कोई सूचना नहीं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से में लगी और देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के अंदर रखे गए केमिकल्स और ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में समय लग सकता है। दमकल विभाग की टीमें स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने तक ऑपरेशन जारी रखेंगी।