10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल, इन तारीखों को होगा भारत बंद!

भारत बंद को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
social media

मेरठ। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के बाद देशभर में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद अब एक बार फिर भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इसमें दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर मैसेज में तीन दिन के अंदर तीन तारीखों को वायरल किया जा चुका है। 10 अप्रैल को भी भारत बंद करने का अभियान सोशल मीडिया पर छेड़ा गया था। हालांकि यह सिर्फ एक अफवाह ही साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें : शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ठेके पर जाने से पहले जान ले ये बात

कठुआ केस में भारत बंद का मैसेज वायरल

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इन दिनों वायरल हो रहे मैसेज में कठुआ मामले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत बंद करने की अपील की जा रही है। मैसेज में अलग-अलग तारीख को भारत बंद की बात कही जा रही है। इसमें 18,20 और 29 अप्रैल को बंद का मैसेज वायरल किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : ...तो इसलिए मल्टिप्लेक्स में बाजार से कई गुना मंहगी मिलती है खाने-पीने की चीजें

खुफिया विभाग लगा रहा मैसेज की सच्चाई का पता

सूत्रों के मुताबिक वायल हो रहे मैसेज के संबंध में खुफिया विभाग ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलेमा ए हिन्द, जमीअत इस्लामी हिंद, जमीअत अहले हदीस, मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन, मुस्लिम लीग समेत तमाम जमीअत और तंजीम से संपर्क किया। लेकिन सभी ने भारत बंद की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढे़ : एआरटीओ ने पहले काटा चालान फिर खुद ही जेब से भरी चालान की राशि, जानिये क्यों-

मुस्लिम संगठन का कहना है कि उन्होंने कोई बंद नहीं बुलाया है। कुछ सिरफिरे लोग इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही इस्लामी मदरसा संचालक और इमाम कारी अफ्फान कासमी ने इन मैसेज को गलत और साजिश बताया है।